Advertisement
Advertisement
Advertisement

Sydney Test (टी रिपोर्ट): जीत के लिए 36 ओवर में 127 रन की दरकार, भारत का स्कोर 5/280

भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन सोमवार को टी टाइम तक पांच विकेट पर 280 रन बना लिए

IANS News
By IANS News January 11, 2021 • 09:59 AM
Team India are 280/5, need 127 runs to win Sydney Test
Team India are 280/5, need 127 runs to win Sydney Test (Hanuma Vihari and Ravichandran Ashwin)
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन सोमवार को टी टाइम तक पांच विकेट पर 280 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए अभी भी 127 रनों की दरकार है जबकि उसके पास 36 ओवर और पांच या यूं कहें कि चार विकेट शेष हैं। भारतीय बल्लेबाजों को अपना विकेट बचाए रखते हुए तीन रन प्रति ओवर के दर से रन बनाने हैं।

टी टाइम तक हनुमा विहारी 4 और रविचंद्रन अश्विन सातार रनों पर खेल रहे थे। भारत ने दूसरे सत्र में चेतेश्वर पुजारा (77) और ऋषभ पंत (97) के विकेट गंवाए। इन दोनों के रहते भारत जीत के लिए खेल रहा था लेकिन अब उसे मैच बचाने के लिए खेलना होगा।

Trending


लंच तक पुजारा 41 तथा 73 रनों पर नाबाद थे। उस समय तक भारत ने तीन विकेट पर 206 रन बनाए थे। लंच के बाद पंत और पुजारा की शानदार पारी जारी रही। पंत तेजी से ऑस्ट्रेलिया में अपने दूसरे और कुल तीसरे शतक की ओर बढ़ रहे थे। इसी बीच पुजारा ने टेस्ट मैचों में अपने 6000 रन और फिर अपना 27वां अर्धशतक पूरा किया।

79वें ओवर की पहली गेंद हालांकि पंत के लिए घातक साबित हुई क्योंकि लॉयन की गेंद को प्वाइंट के ऊपर से उठाकर मारने के प्रयास में पंत लपके गए। पंत का विकेट 250 के कुल योग पर गिरा। पंत ने 118 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और तीन छक्के लगाए।


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement