11 जून, हरारे (CRICKETNMORE)। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में भारत के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की पूरी टीम को 50 ओवर में 168 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लेकिन इस मैच में भारत के युवा गेंदबाजों ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के युवा गेंदबाजों ने पहले 30 ओवर में जिम्बाब्वे के 5 विकेट केवल 90 रन पर गिरा दिए जो पिछले 10 सालों में भारतीय गेंदबाजों का सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड है। आपको बता दें कि लगभग 30 साल बाद ऐसा हुआ है जब भारत के गेंदबाजों ने 30 ओवर में किसी विरोधी टीम को 90 या उससे कम स्कोर पर रोक दिया है।
गौरतलब है कि भारत की टीम में इस बार युवा गेंदबाजों की भरमार है। आज के मैच में भारत के जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट तो साथ ही धवल कुलकर्णी औऱ बरिंदर सरन ने 2 - 2 विकेट चटकाए।
यहां देखिए भारत के युवा तेज गेंदबाज जो वास्तव में काफी युवा है..