Cricket Image for Team India Call Up Prithvi Shaw Suryakumar Yadav For England Tests in Hindi (Image Source: AFP)
ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) औऱ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार (26 जुलाई) को प्रैस रिलीज जारी कर इसकी पुष्टि की।
पृथ्वी औऱ सूर्यकुमार को शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। दोनों फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा है। दोनों इंग्लैंड के लिए कब रवाना होंगे, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
अभिमन्यु ईश्वरन को भी टीम में शामिल किया गया है, हालांकि वह पहले से ही स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड में मौजूद थे।