भारतीय टीम ने एशिया कप सुपर-4 राउंड में श्रीलंका को हराकर फाइनल के लिए प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया को इस जीत से आईसीसी रैंकिंग में भी फायदा हुआ है। भारतीय टीम इस समय 116 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान 118-118 रेटिंग अंकों के साथ पहले और दूसरे स्थान पर काबिज हैं। भारत के खिलाफ हार से पहले पाकिस्तान नंबर वन टीम था लेकिन भारत के खिलाफ हार के बाद उनसे नंबर वन का ताज छिन गया है।
एशिया कप में भारत ने लगातार तीन मैच जीते हैं और यही कारण है कि वो नंबर वन की कुर्सी के काफी करीब आ गए हैं। ऐसे में अगर भारतीय टीम अपने अच्छे खेल को एशिया कप के फाइनल तक जारी रखती है तो उनके पास वर्ल्ड कप से पहले ही नंबर वन टीम बनने का मौका होगा। भारत को अगर वनडे में नंबर वन बनना है तो इसके लिए जरूरी होगा कि पाकिस्तान की टीम को गुरुवार (14 सितंबर) को श्रीलंका से हार जाए।
इसके बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ जीतना होगा और फिर फाइनल भी जीतना होगा। हालांकि, टीम इंडिया के लिए नंबर वन बनने के लिए इतना काफी नहीं होगा उन्हें एशिया कप जीतने के अलावा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरीज पर भी नजरें रखनी होंगी और ये दुआ करनी होगी अफ्रीकी टीम आखिरी दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हरा दे।