ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज जीत के बाद भारतीय दिग्गजों ने भारतीय टीम को दी बधाई !
20 जनवरी। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को एम. चिन्नास्वामी...
20 जनवरी। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में आस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत ने आस्ट्रेलिया को 50 ओवरों में नौ विकेट पर 286 रनों पर सीमित किया और फिर रोहित शर्मा के शानादार 119 तथा कप्तान विराट कोहली के 89 रनों की बदौलत 47.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
सचिन ने ट्विटर पर लिखा, "रोहित और कोहली की तरफ से शानदार बल्लेबाजी तथा शमी की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी। पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और अपने नाम की। आस्ट्रेलिया जैसी बहुत ही अच्छी टीम के खिलाफ सीरीज जीतने पर बधाई।"
इस बीच, रहाणे ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर लिखा, "खिलाड़ियों की यह शानदार जीत।" रोहित ने अपने करियर का 29वां और आस्ट्रेलिया के खिलाफ आठवां शतक लगाया। उनके अलावा कोहली 8 शतक लगा चुके हैं।
Trending