आईसीसी वन डे रैंकिंग में भारत की बादशाहत और मजबूत
श्रीलंका के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की वन डे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी वन डे रैंकिंग में अपनी बादशाहत पर स्थिति और
नई दिल्ली, 17 नवंबर (हि.स.) । श्रीलंका के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की वन डे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी वन डे रैंकिंग में अपनी बादशाहत पर स्थिति और मजबूत कर ली है। लेकिन भारत की वन डे में बादशाहत को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से अभी भी खतरा बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें फिलहाल पांच वन डे मैचों की सीरीज खेल रही हैं।
भारत-श्रीलंका वन डे सीरीज के शुरू होने से पहले भारत के पास आईसीसी वन डे रैंकिंग में 113 रेटिंग अंक थे। लेकिन सीरीज में 5-0 की जीत के बाद अब टीम इंडिया के वन डे रैंकिंग में 117 रेटिंग अंक हो गए हैं। वन डे रैंकिंग में भारत दक्षिण अफ्रीका से दो अंक आगे है। दूसरी ओर श्रीलंका चौथे स्थान पर बरकरार है। लेकिन उसके तीन रेटिंग अंक कम हो गए हैं। अब उसके 108 रेटिंग अंक हैं।
Trending
वहीं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर होने की वजह से दोनों के पास फिर नंबर वन रैंकिंग पाने का मौका है। हालांकि इसके लिए उन्हें बाकी तीन मैच जीतने होंगे। ऑस्ट्रेलिया अगर 4-1 से जीतता है तो वो भारत से आगे निकल जाएगा। लेकिन अगर दक्षिण अफ्रीकी टीम जीतती है तो उसके भारत से एक अंक अधिक हो जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील