Arshdeep Singh Test Debut: टीम इंडिया के लेफ्ट-आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को ओवल में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट में आखिरकार डेब्यू का मौका मिल सकता है। चोट से उबरकर नेट्स में पूरी रफ्तार से गेंदबाजी करते दिखे अर्शदीप, जिनकी एंट्री से भारत का पेस अटैक बदला-बदला नजर आ सकता है।
टीम इंडिया के युवा पेसर अर्शदीप सिंह का टेस्ट डेब्यू अब बस एक कदम दूर है। 26 साल के अर्शदीप, जिन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली थी, लेकिन चोट की वजह से मैनचेस्टर टेस्ट में मौका नहीं मिल पाया। हाथ में टांके लगने के कारण वे बाहर रहे और उनकी जगह अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका मिला।
लेकिन अब अर्शदीप फिट होकर ओवल टेस्ट की तैयारियों में जुट गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को हुए ऑप्शनल नेट सेशन में वे पूरी रफ्तार के साथ गेंदबाजी करते नजर आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांचवें और निर्णायक टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है।
INDvsENG Arshdeep Singh is back and fully fit ahead of the Oval Test
Will the left-arm quick secure a spot in the playing XI for the series finale vs England?
FULL VIDEO: https://t.co/9veBW5nW5 pic.twitter.com/DUTPdgXlgLJuly 29, 2025