श्रीलंका बनाम भारत ()
14 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। शानदार फार्म में चल रही भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर पाल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को श्रीलंका को एक पारी और 171 रनों से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।
भारत ने पहली बार अपने देश के बाहर तीन मैचों की सीरीज में किसी टीम का क्लीन स्विप किया है। भारत ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में श्रीलंका को 304 रनों से हराया था। इसके बाद कोलंबो में उसने मेजबान टीम को एक पारी और 53 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम की थी। आइए एक नजर डालते हैं इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर
# श्रीलंका के 35 साल के टेस्ट इतिहास में यह पहला मौका है जब उसे लगातार दो टेस्ट मैचों में एक पारी से हार का सामना करना पड़ा हो।