Advertisement
Advertisement
Advertisement

Team India इतिहास रचने से 1 कदम दूर, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को छोड़ेगी पीछे

भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार (20 जुलाई) को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरा वनडे मैच खेलने उतरेगी। शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के साथ-साथ...

Advertisement
Cricket Image for Team India इतिहास रचने से 1 कदम दूर, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को छोड़ेगी पीछे
Cricket Image for Team India इतिहास रचने से 1 कदम दूर, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को छोड़ेगी पीछे (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 20, 2021 • 11:12 AM

भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार (20 जुलाई) को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरा वनडे मैच खेलने उतरेगी। शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के साथ-साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 20, 2021 • 11:12 AM

अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीत जाती है तो वह वनडे इतिहास में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 160 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 92वें जीत मिली हैं। दूसरे वनडे में अगर धवन के धुरंधर जीतते हैं तो यह लंका के खिलाफ भारत की 93वीं जीत होगी। 

Trending

इस मामले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को पछाड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 138 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उसे 92 में जीत मिली है। वहीं पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 155 वनडे मैच में 92वें में जीत हासिल की है।

इसके अलावा यह श्रीलंका के खिलाफ भारत की गतारा 9वीं द्विपक्षीय सीरीज जीत होगी। भारतीय टीम 2007 से अब तक श्रीलंका से नहीं हारा है। 

गौरतलब है कि पहले वनडे में श्रीलंका को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 36.5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली थी।

Advertisement

Advertisement