भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार (20 जुलाई) को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरा वनडे मैच खेलने उतरेगी। शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के साथ-साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीत जाती है तो वह वनडे इतिहास में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 160 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 92वें जीत मिली हैं। दूसरे वनडे में अगर धवन के धुरंधर जीतते हैं तो यह लंका के खिलाफ भारत की 93वीं जीत होगी।
इस मामले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को पछाड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 138 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उसे 92 में जीत मिली है। वहीं पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 155 वनडे मैच में 92वें में जीत हासिल की है।