SuryaKumar Yadav and Ravi Shastri (Image Credit: Cricketnmore)
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम चयन के बाद कई दिग्गजों ने मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलने वाले युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के नाम पर चर्चा की है। उन्होंने चयनकर्ताओं पर सवाल दागते हुए कहा है कि आईपीएल में इनके हालिया फॉर्म को देखते हुए इस खिलाड़ी की भी जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में बनती थी।
सूर्यकुमार यादव ने बुधवार (28 अक्टूबर) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले मैच में 43 गेंदों में 79 रनों की तूफानी पारी खेली और मुंबई को प्लेऑफ में जगह पक्की करवाने में मदद की।
सूर्यकुमार यादव की इस पारी के बाद भारत के हेड कोच रवि शास्त्री ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया और जिसमें सूर्यकुमार यादव की फ़ोटो है। इस पोस्ट में रवि शास्त्री ने लिखा है कि मुंबई का यह बल्लेबाज ऐसे ही खेलता रहे और धैर्य बनाए रखे।