भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार (11 नवंबर) को दुबई से सीधे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई। भारत को अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे, तीन टी-20 इंटरनेशनल और चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।
बीसीसीआई ने बुधवार सो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की फोटो पोस्ट की। साथ ही खिलाड़ियों ने भी अपने पर्सनल अकाउंट पर ऑस्ट्रेलिया जाने की फोटो शेयर की।
#TeamIndia is BACK!
— BCCI (@BCCI) November 11, 2020
Let's embrace the new normal #AUSvIND pic.twitter.com/csrQ3aVv21
हालांकि इस दौरान रोहित शर्मा भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं। हैमस्ट्रिंग की परेशानी से झूझ रहे रोहित वापस भारत लौटेंगे और बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रिहैबिलिटेशन में जाएंगे। इसके बाद वह टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।
All set @BCCI pic.twitter.com/2FH1fq1m5v
— Umesh Yaadav (@y_umesh) November 11, 2020