India vs Bangaldesh 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय टीम अगर इस मैच में जीत हासिल कर लेती हैं तो टेस्ट में हार से ज्यादा जीत दर्ज कर कर लेगी। भारतीय टीम ने अभी तक 579 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 178 में और 178 में हार मिली है, वहीं 222 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।
अगर भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट जीत जाती है, 92 साल के भारतीय टेस्ट इतिहास में टीम पहली बार पॉजिटिव जीत-हार अनुपात हासिल कर लेगी और खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में हार की तुलना में जीत अधिक हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ही ऐसी टीम है, जिन्होंने अभी तक अपने टेस्ट इतिहास में हार के मुकाबले ज्यादा मैच जीते हैं।
बता दें कि भारतीय टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच जून 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस फॉर्मेट में अपनी पहल जीत हासिल करने में भारत को 20 साल का लंबा समय लगा था। भारत को अपनी पहली टेस्ट जीत चेन्नई में ही इंग्लैड के खिलाफ मिली थी।