टीम इंडिया के तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी ने लिया क्रिकेट से संन्यास, धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान
भारतीय तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी (Sudeep Tyagi) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 33 साल के त्यागी ने टीम इंडिया के लिए चार वनडे और एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है। इसके अलावा वह
भारतीय तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी (Sudeep Tyagi) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 33 साल के त्यागी ने टीम इंडिया के लिए चार वनडे और एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है। इसके अलावा वह चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में 14 मैच खेले हैं।
त्यागी ने 41 फर्स्ट क्लास मैचों में 109 विकेट, वहीं 23 लिस्ट ए मैच में 31 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा 23 टी-20 मैच में 16 विकेट दर्ज है। उन्होंने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए टी-20 मैच से भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके दो हफ्तों बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही वनडे में डेब्यू किया था और चार मैच में सिर्प तीन विकेट हासिल कर पाए।
Trending
त्यागी ने कहा, “ हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह देश का प्रतिनिधित्व करे और मैंने वो हासिल किया है और भारतीय ध्वज पहनना एक सपना है जो मैंने जीया। मैं एमएस धोनी को धन्यवाद करना चाहूंगा,जिनकी कप्तानी में मैंने पहला वनडे खेला। मैं अपने रोल मॉडल मोहम्मद कैफ, आरपी सिंह और सुरेश रैना को धन्यवाद देना चाहता हूं। ऐसा करना बहुत मुश्किल है लेकिन आगे बढ़ने के लिए हमें जाने देना चाहिए।”
This is the most difficult decision i ever made , to say goodbye to my dream . #sudeeptyagi #teamindia #indiancricket #indiancricketer #bcci #dreamteam #ipl pic.twitter.com/tN3EzQy9lM
— Sudeep Tyagi (@sudeeptyagi005) November 17, 2020
2007 में रणजी ट्रॉफी डेब्यू पर 10 विकेट लेकर चर्चा में आए थे। अपने डेब्यू सीजन में उन्होंने 41 विकेट अपने खाते में डाले थे, जिसके चलते उत्तर प्रदेश की टीम फाइनल में पहुंची थी। चोट के कारण वह 2008 में खेले गए आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाए थे। उन्होंने 2017 से फर्स्ट क्लास और 2014 से वनडे और टी-20 क्रिकेट नहीं खेला था।