Cricket Image for IND vs ENG: टीम इंडिया की बल्लेबाजी हुई प्लॉप,श्रेयस अय्यर की सबसे बड़ी पारी से इं (Shreyas Iyer, Image Source: BCCI)
भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे इंग्लैंड के साथ जारी पहले टी-20 मुकाबले में मेहमान टीम को 125 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत के लिए सिर्फ श्रेयस अय्यर का बल्ला चल सका। अय्यर ने 67 रनों की पारी खेली। टास हारकर बैटिंग कर रहे भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही। भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 124 रन बनाए। उसने मात्र 20 रनों पर अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे। सबसे पहले लोकेश राहुल (1) का विकेट गिरा। राहुल को जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड किया। उस समय भारत का कुल योग दो रन था।
देखें पूरा स्कोरकार्ड
राहुल का स्थान लेने आए कप्तान विराट कोहली (0) को आदिल राशिद ने चलने नही दिया और तीन रन के कुल योग पर उन्हें क्रिस जार्डन के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद 20 के कुल योग पर शिखर धवन (4) का विकेट गिरा। शिखर को मार्क वुड ने बोल्ड किया।