'गजब खराब व्यवस्था है', टीम इंडिया को प्रैक्टिस के बाद मिला खराब खाना; ICC से की शिकायत
भारतीय टीम का टी-20 वर्ल्ड कप में दूसरा मुकाबला नीदरलैंड्स के साथ होने वाला है। यह मैच गुरुवार(27 अक्टूबर) को खेला जाएगा।
टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है। ब्लू आर्मी का दूसरा मुकाबला गुरुवार(27 अक्टूबर) को नीदरलैंड्स के साथ होने वाला है, लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारतीय खिलाड़ियों को सिडनी में प्रैक्टिस सेशन के बाद ठंडा खाना परोसा गया था, जिसके कारण टीम के खिलाड़ियों ने खाना खाने से इंकार कर दिया। अब इस पूरी घटना की जानकारी आईसीसी को देते हुए शिकायत दर्ज कर दी गई है।
खिलाड़ियों ने खाना खाने से किया इंकार: बीसीसीआई के सूत्र ने एएनआई को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रैक्टिस सेशन के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जो खाना परोसा गया था वह अच्छा नहीं था। उन्हें सिर्फ सैंडविच दिए गए जो कि ठंडे थे। यही वज़ह थी जिसके कारण टीम के टॉप खिलाड़ियों ने खाना खाने से मना कर दिया।
Trending
बीसीसीआई के अधिकारी ने यह भी कहा कि इस घटना के दौरान जो भी हुआ वह बहिष्कार जैसा नहीं था। टीम के कुछ खिलाड़ियों ने फल और फलाफल खाया, लेकिन हर कोई खिलाड़ी दोपहर का भोजन करना चाहता था इसलिए उन्होंने होटल वापस जाकर खाना खाने का निर्णय लिया। टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशल के बाद ठंडे सैंडविच नहीं खाना चाहते थे।
Team India Served With Cold Sandwiches in Sydney #CricketTwitter #T20WorldCup #IndianCricket #TeamIndia #RohitSharma #INDVNED pic.twitter.com/N6XHkEkfdQ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 26, 2022
Also Read: Today Live Match Scorecard
बता दें कि नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले भारतीय टीम ने प्रैक्टिस सेशन करने से भी इंकार किया है। दरअसल, टीम इंडिया सिडनी के जिस होटल में ठहरी हैं वहां से प्रैक्टिस स्थल 42 किलोमीटर दूर ब्लैकटाउन में स्थिति था, इस कारण खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन करने से मना कर दिया।