1st T20I: हार्दिक पांड्या ने ठोका पचासा, भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य
India vs England: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथैम्पटन में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी...
India vs England: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथैम्पटन में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका 29 रन के कुल स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद दूसरे ओपनर ईशान किशन (8) सस्ते में पवेलियन लौट गए।
Trending
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर रनों की रफ्तार को बढ़ाया। हुड्डा ने 17 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार ने 19 गेदों में चार चौकों और दो छक्कों की बदौलत 39 रन की पारी खेली।
भारतीय टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, जिन्होंने अपना पहला अर्धशतक जड़ते हुए 33 गेंदों में छह चौकों औऱ एक छक्के दम पर रन 51 बनाए। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 198 बनाए।
इंग्लैंड के लिए मोइन अली और क्रिस जॉर्डन ने दो-दो, वहीं रीस टॉप्ले-मैथ्यू पार्किंसन और टाइमल मिल्स ने एक विकेट हासिल किया।