Team India Hurricane Beryl: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को बेरिल तूफान के चलते बारबाडोस से वापस घर लौटन में देरी होगी। खबरों के अनुसार इस तूफान में तेजी आई है और 210 किलोमीटर प्रतिघंटे तककी रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इसके चलते बारबाडोस के एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।
पहले से तय प्लान के के अनुसार टीम को वहां से न्यूयॉर्क आना था और फिर एमिरेट्स की फ्लाइट में दुबई होते हुए भारत लौटना था। लेकिन पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा हालातों को देखते हुए बीसीसीआई अब सीधा चार्टर फ्लाइट से वापस घर लौटने पर विचार कर रही है।
खबरों के अनुसार जिस होटल में भारतीय टीम रुकी है, इस तूफान के चलते वहां लिमिटेड स्टाफ काम कर रहा है। खिलाड़ी लाइन में खड़े होकर कागज की प्लेट में खाना खा रहे हैं।
India are facing obstacles in returning home due to the Beryl hurricane turning 'VERY DANGEROUS' in Barbados.
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) June 30, 2024
The Indian team will remain in Bridgetown for one more day. The team was supposed to fly to New York and then take Emirates flights to Mumbai but the BCCI is now… pic.twitter.com/T3EgPJk3Sr