AUS vs IND: इस मैदान पर होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट,सीए ने की फाइनल घोषणा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे टेस्ट पर से संदेह के बादल हट गए हैं। अब यह साफ हो गया है कि भारतीय टीम सीरीज के अंतिम टेस्ट के लिए ब्रिसबेन की यात्रा करेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे टेस्ट पर से संदेह के बादल हट गए हैं। अब यह साफ हो गया है कि भारतीय टीम सीरीज के अंतिम टेस्ट के लिए ब्रिसबेन की यात्रा करेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को इसकी पुष्टि कर दी। सीए के अंतरिम सीईओ निक हॉकले ने कहा कि भारतीय टीम ब्रिसबेन की यात्रा के लिए तैयार है
भारतीय टीम ब्रिसबेन में कठिन क्वारंटीन नियमों को लेकर नाराज थी और ऐसा कहा जा रहा था कि वह अंतिम टेस्ट के लिए ब्रिसबेन नहीं जाना चाहती। सिडनी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए क्वींसलैंड राज्य ने साफ कर दिया था कि सिडनी से ब्रिसबेन आने वालों को कठिन कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन करना होगा।
Trending
हॉकले ने एक बयान जारी कर कहा, "हम क्वींसलैंड स्वास्थ्य विभाग के साथ काम कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि चौथे टेस्ट के लिए मजबूत बायोसिक्योरिटी प्लान तैयार किए जाएं। हम खिलाड़ियों और हर उस हितधारक की सुरक्षा को लेकर सचेत हैं, जो इस मैच से जुड़े हैं।"
एहतियात के तौर पर क्वींसलैंड राज्य ने अपनी सीमाओं को बंद कर दिया था लेकिन वह कठिन कोरोना प्रोटोकॉल्स के बीच भारतीय टीम के स्वागत के लिए तैयार थी।
Acting on the advice of Queensland Health and the Queensland Government, we are working together with Stadiums Queensland to ensure the safety of patrons attending the fourth Vodafone Test, with a crowd capacity of 50% at the Gabba.
Full release: https://t.co/3n0gb2f7oh pic.twitter.com/vEuCB8fJRH— Cricket Australia (@CricketAus) January 11, 2021ब्रिसबेन में कोरोना के नए स्ट्रेन पाए गए थे और इसी को देखते हुए वहां पूरी तरह लॉकडाउन लगा दिया गया था। तीन दिन का यह लॉकडाउन सोमवार रात को समाप्त हो रहा है। साथ ही वहां कोरोना के मामले भी कम हुए हैं।
यह सुनने में आया है कि भारतीय टीम ने कुछ गारंटी लिखित में मांगी हैं और अब वह पूरी प्रक्रिया से संतुष्ट है। इसके बाद यह तय हुआ है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत 15 से 19 जनवरी के बीच खेला जाएगा।