Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने हॉंग-कॉंग के साथ ऐसा कर जीता सबका दिल,ICC ने भी की तारीफ

19 सितंबर,(CRICKETNMORE)। नजाकत खान (92) और कप्तान अंशुमन रथ (73) ने पहले विकेट के लिए 174 रन की शतकीय साझेदारी कर यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया। हांलाकि इस रिकॉर्ड साझेदारी के बावजूद

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 19, 2018 • 17:34 PM
India vs Hong Kong
India vs Hong Kong (Google Search)
Advertisement

19 सितंबर,(CRICKETNMORE)। नजाकत खान (92) और कप्तान अंशुमन रथ (73) ने पहले विकेट के लिए 174 रन की शतकीय साझेदारी कर यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया। हांलाकि इस रिकॉर्ड साझेदारी के बावजूद हांगकांग को एशिया कप-2018 के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में भारत के हाथों 26 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद हांगकांग की टीम एशिया कप-2018 से बाहर हो गई। हांगकांग को अपने पहले मैच में पाकिस्तान से आठ विकेट से शिकस्त मिली थी। 

इसके बाद टीम इंडिया ने कुछ ऐसा किया,जिसने सबका दिल जीत लिया। भारतीय खिलाड़ी शानदार खेल भावना दिखाते हुए मैच के बाद हॉंग-कॉंग के ड्रेसिंग रूप में गए और उनके सभी खिलाड़ियों के साथ मुलाकात है।  

Trending


इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शिखर धवन (127) के करियर के 14वें शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 285 रन का मजबूत स्कोर बनाया। लेकिन हांगकांग की टीम अविश्ननीय प्रदर्शन के बावजूद निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 259 रन ही बना सकी। 

छह बार की चैम्पियन भारत से मिले 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग के बल्लेबाजों ने 34वें ओवर तक बिना किसी नुकसान के 174 रन बना लिए थे और उसे मैच जीतने के लिए 112 रन और बनाने थे जबकि उसके पास पूरे 10 विकेट शेष थे। लेकिन कप्तान अंशुमन रथ का विकेट गिरने के बाद पूरी पारी लड़खड़ा गई और 63 रन के अंदर पूरी टीम पवेलियन लौट गए।  


 


Cricket Scorecard

Advertisement