19 सितंबर,(CRICKETNMORE)। नजाकत खान (92) और कप्तान अंशुमन रथ (73) ने पहले विकेट के लिए 174 रन की शतकीय साझेदारी कर यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया। हांलाकि इस रिकॉर्ड साझेदारी के बावजूद हांगकांग को एशिया कप-2018 के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में भारत के हाथों 26 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद हांगकांग की टीम एशिया कप-2018 से बाहर हो गई। हांगकांग को अपने पहले मैच में पाकिस्तान से आठ विकेट से शिकस्त मिली थी।
इसके बाद टीम इंडिया ने कुछ ऐसा किया,जिसने सबका दिल जीत लिया। भारतीय खिलाड़ी शानदार खेल भावना दिखाते हुए मैच के बाद हॉंग-कॉंग के ड्रेसिंग रूप में गए और उनके सभी खिलाड़ियों के साथ मुलाकात है।
Dressing Room : #TeamIndia’s heart-warming gesture.
— BCCI (@BCCI) September 19, 2018
After a hard-fought game, #TeamIndia visited Hong Kong’s dressing room and met the promising cricketers, posed for pictures and shared their knowledge - by @28anand.
Full video here - https://t.co/RtbuJ5biVo pic.twitter.com/CTkOO7T90I
इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शिखर धवन (127) के करियर के 14वें शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 285 रन का मजबूत स्कोर बनाया। लेकिन हांगकांग की टीम अविश्ननीय प्रदर्शन के बावजूद निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 259 रन ही बना सकी।