Team India's home season schedule for 2021-22 (Image Source: AFP)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले सत्र के इंटरनेशनल मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम घरेलू सत्र में कुल 21 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेगी। जिसमें 14 टी-20 इंटरनेशनल, 4 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे।
14 नवंबर को टी-20 वर्ल्ड का फाइनल मुकाबला खेला जाए। इस टूर्नामेंट के समापन के तुरंत बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी। दोनों के बीच तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। जहां उसे तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैच खेले जाएंगे।
फरवरी में वेस्टइंडीज तीन वनडे और तीन टी-20 मैच की सीरीज के लिए भारत आएगी। इसके तुरंत बाद श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलेगी। इसके बाद जून में साउथ अफ्रीका पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत आएगी।