इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका को झटका,ये बड़ा खिलाड़ी हुआ बाहर
जोहानसबर्ग, 20 दिसम्बर| साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज तेम्बा बावुमा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के साथ होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्वीट के माध्यम से इसकी...
जोहानसबर्ग, 20 दिसम्बर| साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज तेम्बा बावुमा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के साथ होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्वीट के माध्यम से इसकी पुष्टि की है।
ट्वीट में लिखा गया है, "बल्लेबाज तेंम्बा बावुमा पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे। उन्हें ग्रेड 1 हिप फ्लेक्सर मसल स्ट्रेन है। गुरुवार को हुए स्कैन में इस चोट का पता चला।"
Trending
A decision on a possible replacement will be made at the conclusion of the South Africa A and CSA Franchise Four-Day matches that are taking place this weekend. #BavumaInjury pic.twitter.com/PzAhCgdxS5
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) December 20, 2019
सीएसए ने कहा है कि बावुमा टीम के कैम्प में बने रहेंगे और मेडिकल स्टाफ की सलाह पर रिहैब शुरू करेंगे। उनके मैदान पर सात से 10 दिनों में वापसी की उम्मीद है।
पहला टेस्ट मैच 26 दिसम्बर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज होगी।