कराची, 4 अप्रैल (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान क्रिकट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई सफल टी-20 सीरीज के बाद अंतर्राष्ट्रीय टीमों से पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने को लेकर अपनी समझ को बदलने और देश का दौरा करने का आग्रह किया। पिछले कुछ समय से पाकिस्तान ने कुछ बड़े क्रिकेट मैचों के मेजबानी की है और सरफराज अहमद का मानना है कि विदेशी टीमों के पास पाकिस्तान नहीं आने का अब कोई बहाना नहीं बचा है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने सरफराज के हवाले से बताया, "मैं नहीं समझता की टीमों के पास अब पाकिस्तान न आने का कोई बहाना बचा है। वेस्टइंडीज सीरीज का तीसरा मैच होने के बावजूद दर्शक भारी संख्या में मैच देखने आए। कराची की जनता ने विश्व को यह दर्शाया है कि पाकिस्तान में क्रिकेट खेला जा सकता है। इसलिए टीमों को पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेलने का कोई बहाना नहीं ढूंढना चाहिए।"