पिछले काफी समय से फैंस दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा के फॉर्म पर सवाल उठा रहे थे लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में टेम्बा ने अपनी बल्लेबाज़ी से फैंस का दिल जीत लिया। टेम्बा ने इस दौरान ना सिर्फ अपनी टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई बल्कि पाकिस्तान के स्टार तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ की भी पिटाई की।
टेम्बा ने आउट होने से पहले 19 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 शानदार छक्का भी लगाया। बावुमा ने ये छक्का हारिस रऊफ के खिलाफ लगाया और आप भी ये छक्का देखने के बाद बावुमा की फैन लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। बावुमा ने ये छक्का सातवें ओवर की पहली गेंद पर लगाया। हारिस रऊफ ने अपनी रफ्तार दिखाते हुए स्टंप्स की लाइन में गेंद डाली लेकिन बावुमा ने ऑफ स्टंप के बाहर जाकर लेग साइड में एक गगनचुंबी छक्का जड़ दिया।
बावुमा के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस बावुमा की तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं, वीडियो में देखा जा सकता है कि बावुमा का ये छक्का देखकर हारिस रऊफ के भी होश उड़ जाते हैं और वो गेंद को बस स्टैंड्स में जाते हुए देखते रहते हैं।