India vs South Africa 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स मे खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को मिली 30 रन की जीत के साथ ही कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। बता दें कि 15 साल में भारत में साउथ अफ्रीका की यह पहली टेस्ट जीत है।
बावुमा की कप्तानी में यह साउथ अफ्रीका का 11वां टेस्ट मैच था जिसमें दसवीं जीत मिली। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली जीत भी शामिल हैं। उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका का बस एक मैच ड्रॉ खेला है। टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में बावुमा पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने अपने शुरुआती 11 में से 10 टेस्ट फतह किए हैं।
उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के वारविक आर्मस्ट्रांग हैं, जिन्होंने अपने पहले 10 टेस्ट मैच में से 8 जीते थे और 2 ड्रॉ रहे थे।
Most Test wins as a captain without losing a match
— All Cricket Records (@Cric_records45) November 16, 2025
10* - Temba Bavuma (11 matches)
8 - Warwick Armstrong (10 matches)
6 - Brian Close (7 matches) pic.twitter.com/kTm2egZcjh