Temba Bavuma Record: गुवाहाटी टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा भले ही अर्धशतक से चुके, लेकिन इतिहास रचने से नहीं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान खास माइलस्टोन हासिल कर लिया और अपनी टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पॉलक को भी पीछे छोड़ दिया। वहीं, पहले दिन साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन अंतिम सत्र में भारतीय गेंदबाज़ों ने मैच में वापसी करा दी।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शनिवार (22 नवंबर) को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे बावुमा ने टीम को संभालने की कोशिश की, हालांकि 92 गेंदों में 41 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का शिकार बने। लेकिन आउट होने से पहले वो अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करा गए।
दरअसल, बावुमा इस मैच से पहले टेस्ट में बतौर कप्तान 969 रन बना चुके थे। उन्हें 1000 रन पूरे करने के लिए 31 रन की जरूरत थी। मैच के 49वें ओवर में उन्होंने यह आंकड़ा पूरा किया। इसके साथ ही वह साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में बतौर कप्तान 1000 रन बनाने वाले 9वें खिलाड़ी बन गए।