साउथ अफ्रीका लीग स्टेज के नौ मैच में सात जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ हुए अपने आखिरी मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर हैं औऱ फाइनल में उसका मुकाबला टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से होगा। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavum) का ऑस्ट्रलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में खेलना मुश्किल लग रहा है।
अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में बावुमा की हैमस्ट्रिंग में चोट आ गई थी। पहली पारी में फील्डिंग के दौरान शुरू की 9 गेंद के बाद बावुमा मैदान से बाहर चले गए थे। चार ओवर के बाद बावुमा लौटे और बाद में मैदान में फील्डिंग के दौरान लंगड़ाते हुए दिखे।
बावुमा ने मैच के बाद कहा. “ जाहिर तौर पर मेरे पैर में दर्द है - पता नहीं किस हद तक। लेकिन इसे (सेमीफाइनल के लिए) ठीक हो जाना चाहिए।"