Advertisement

WATCH: सब कुछ छोड़ो और टेम्बा बावुमा को देखो, पाकिस्तान को हराने के बाद देखने लायक था जश्न

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के अहम मैच में हराकर लगभग उन्हें सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया। इस दौरान जब साउथ अफ्रीका जीता तो टेम्बा बावुमा का जश्न देखने लायक था।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav October 28, 2023 • 12:39 PM
WATCH: सब कुछ छोड़ो और टेम्बा बावुमा को देखो, पाकिस्तान को हराने के बाद देखने लायक था जश्न
WATCH: सब कुछ छोड़ो और टेम्बा बावुमा को देखो, पाकिस्तान को हराने के बाद देखने लायक था जश्न (Image Source: Google)
Advertisement

साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (27 अक्टूबर) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अहम मुकाबले में पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। जबकि पाकिस्तान के लिए ये लगातार चौथी हार थी और अब उनके लिए सेमीफाइनल की राह बहुत मुश्किल हो गई है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 270 रन बनाए थे और जवाब में साउथ अफ्रीका ने गिरते-पड़ते 47.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल करके रोमांचक जीत हासिल कर ली।

केशव महाराज और तबरेज़ शम्सी ने आखिरी विकेट नहीं गिरने दिया और पाकिस्तानी फैंस की उम्मीदों को खत्म कर दिया। इस मैच में जैसे ही महाराज के बल्ले से विनिंग चौका निकला वैसे ही अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा का जश्न देखने लायक था। इस समय बावुमा के इस वाइल्ड सेलिब्रेशन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Trending


इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही महाराज विनिंग चौका मारते हैं बावुमा अपनी कुर्सी छोड़कर हवा में उछल पड़ते हैं और कम ऑन कम ऑन कहते हैं। उनका ये वाइल्ड सेलिब्रेशन इस समय काफी वायरल हो रहा है शायद ही आपने इससे पहले बावुमा को इतना जोशीला सेलिब्रेशन करते हुए देखा होगा। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और 34 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। क्विंटन डी कॉक (24), टेम्बा बावुमा (28) और रासी वैन डर डुसेन (21) को अच्छी शुरूआत तो मिली, लेकिन तीनों उसे बड़ी पारी में बदलने में असफल रहे। एडेन मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 91 रन की पारी खेली। मार्करम के पवेलियन लौटने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों नें संयम दिखाते हुए टीम को जीत दिलाई। 


Cricket Scorecard

Advertisement