सचिन की इस ऐतिहासिक पारी को मिसाल मानकर भारतीय टीम जीत सकती है ट्रेंट ब्रिज टेस्ट, जानिए
18 अगस्त। भारत और इंग्लैंड की बीच तीसरा टेस्ट मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहद ही खराब परफॉर्मस कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड तेज गेंदबाजों के
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टेस्ट के इतिहास में ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर सिर्फ सचिन तेंदुलकर अकेले ऐसे एशियाई बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस मैदान पर 150 से ज्यादा रन की पारी खेलने का कमाल कर दिखाया है। साल 1996 में इस मैदान पर खेले गए टेस्ट में सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड तेज गेंदबाजों का जमकर सामना किया था।
Trending
उस ऐतिहासिक मैच सचिन तेंदुलकर ने 177 रन की पारी खेली थी। 4 जुलाई से 9 जुलाई के बीच खेले गए टेस्ट में सचिन ने 360 गेंद का सामना करते हुए 177 रन बनाए थे। इसी मैच में सौरव गांगुली ने 136 रन की पारी भी खेली थी। राहुल ने 84 रन बनाए थे।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
यह टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था लेकिन सचिन, गांगुली और द्रविड़ की पारी ने इंग्लैंड गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। ऐसे में आज जब भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी तो इस ऐतिहासिक मैच में सचिन, गांगुली और द्रविड़ की पारी को देखकर अपने अंदर आत्मविश्वास पैदा कर सकती है।
Today #ENGvsIND 3rd Test Match at Trent Bridge!
— Shebas Tendulkar (@ShebasTendulkar) August 18, 2018
When 1st Time @sachin_rt Played at Trent Bridge In 1996 at Age Of 23
He Scored 177 Runs (Which Is Still Highest Score By An Asian Batsman at That Venue) pic.twitter.com/IQVtCTNlVc