Yashasvi Jaiswal Century: 22 साल के यशस्वी जायसवाल ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में गदर मचा दिया है। ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़ पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार सेंचुरी ठोक चुका है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बॉलिंग अटैक की जान निकाल दी है। खास बात ये है कि जायसवाल निडर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और उन्होंने अपनी सेंचुरी भी एक बाउंसर पर बेमिसाल छक्का जड़कर पूरी की।
जायसवाल का ये गज़ब का छक्का पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम की दूसरी इनिंग के 62वें ओवर में देखने को मिला। यशस्वी 204 बॉल का सामना कर चुके थे और 95 रन पर बैटिंग कर रहे थे। ऐसे में जोश हेजलवुड ने उन्हें एक बाउंसर डालकर परेशान करने का मन बनाया। ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज़ ने ओवर की पांचवीं बॉल पर जायसवाल को तीखा बाउंसर डाला, लेकिन यहां जायसवाल भी पूरी तरह तैयार थे।
22 साल के यशस्वी ने जोस हेजलवुड के बाउंसर का जवाब रैंप शॉट खेलकर दिया। वो बॉल के नीचे आए और फिर उन्होंने ये शॉट खेला। इस दौरान बैट और बॉल का इस कदर संपर्क हुआ था कि बॉल हवा में ट्रेवल करते हुए सीधा बाउंड्री रोप से टकराई। ये शॉट खेलकर जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को ये संदेश भी दिया है कि भारतीय बल्लेबाज़ उनके बाउंसर से बिल्कुल भी नहीं घबराते हैं, यही वजह ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब फैंस को खूब वायरल हो रहा है।
What a way to bring up the ton! #AUSvIND | #MilestoneMoment | @nrmainsurance pic.twitter.com/okMDAno5tE
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 24, 2024