Advertisement
Advertisement
Advertisement

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: पहले मैच में आज सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की टीम की टक्कर, देखें पूरी टीम

मुंबई, 7 मार्च | मुंबई की सभी सड़के आज (शनिवार को) वानखेड़े स्टेडियम की ओर जाती दिखाई देंगी क्योंकि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की इंडिया लिजेंड्स का सामना ब्रायन लारा की...

Advertisement
India Legends vs West Indies Legends
India Legends vs West Indies Legends (CRICKETNMORE)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 07, 2020 • 11:14 AM

मुंबई, 7 मार्च | मुंबई की सभी सड़के आज (शनिवार को) वानखेड़े स्टेडियम की ओर जाती दिखाई देंगी क्योंकि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की इंडिया लिजेंड्स का सामना ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज लिजेंड्स से होने जो होने जा रहा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 07, 2020 • 11:14 AM

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन के लिए यह बेहद भावुक पल होगा क्योंकि 14 नवंबर 2013 के बाद से सचिन पहली बार वानखड़े स्टेडियम में खेलेंगे। इस मैच का और ज्यादा महत्व इसलिए है क्योंकि यह रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए खेला जा रहा है। भारत में सड़क दुर्घटना में हर चार मिनट में एक इंसान की जान जाती है।

Trending

दिलचस्प बात यह है कि सचिन के करियर का आखिरी मैच उसी टीम के खिलाफ था जिस टीम के खिलाफ वह आज (शनिवार को) मैदान पर उतरेंगे।

मास्टर ब्लास्टर सचिन ने अपना करियर का आखिरी मैच इसी मैदान पर विंडीज के खिलाफ खेला था। इस मैच को सचिन बनाम लारा के तौर पर देखा जा रहा है और प्रशंसक सचिन को एक बार फिर मैदान पर उनके पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव को खेलते देखने के लिए उत्सुक हैं। मैदान में एक बार फिर 'सचिन-सचिन' के नारे सुनाई दे सकते हैं।

इंडिया लिजेंड्स

सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, संजय बांगर, मोहम्मद कैफ, समीर दीघे (विकेटकीपर), इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, मुनाफ पटेल / साईराज बाहुतुले, प्रज्ञान ओझा, जहीर खान, सईराज बहतुले, मुनाफ पटेल, अबे कुरुविला

वेस्टइंडीज लिजेंड्स

डैरन गंगा, दान्जा हयात, ब्रायन लारा (कप्तान), शिवनारायण चंद्रपॉल, कार्ल हूपर, रिकार्डो पॉवेल, रिडले जैकब्स (विकेटकीपर), सैमुअल बद्री, सुलेमान बेन्ने, टैली बेस्ट, पेड्रो कोलिन्स,एडम सैनफोर्ड, दीनानाथ रामनारायण।

Advertisement

Advertisement