भारतीय युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले वनडे शतक के दौरान विराट कोहली से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा साझा किया। जायसवाल ने बताया कि क्रीज़ पर उनके साथ मौजूद कोहली ने न सिर्फ उन्हें बल्लेबाज़ी के दौरान गाइड किया, बल्कि मज़ाकिया अंदाज़ में उन्हें चिढ़ाया भी।
भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में सीनियर खेल पत्रकार विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में विराट कोहली से जुड़ा दिलचस्प अनुभव साझा किया है। जायसवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में अपना पहला वनडे शतक लगाया था, उस वक्त क्रीज़ पर उनके साथ विराट कोहली मौजूद थे और लगातार उन्हें गाइड कर रहे थे।
जायसवाल ने ये भी बताया कि मैच के दौरान विराट कोहली ने उनके हेयरस्टाइल को लेकर हल्के-फुल्के अंदाज़ में मज़ाक किया और उसे सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ के आइकॉनिक किरदार राधे मोहन से जोड़ दिया। इतना ही नहीं, कोहली ने “लगन लग गई रे” गाना गुनगुनाते हुए उनके साथ डांस भी किया, जिससे माहौल काफी हल्का और मज़ेदार हो गया।
Virat Kohli teasing Yashasvi Jaiswal’s hairstyle.pic.twitter.com/UJRdmZH6Y2 Mufaddal Vohra (mufaddal_vohra) December 1, 2025