भारत के पूर्व ऑलराउंडर वीनू मांकड़ और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा सहित 10 खिलाड़ियों को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। आईसीसी ने रविवार को अपनी वेबसाइट पर बताया कि 10 खिलाड़ियों को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल में शामिल किया गया है।
इनमें श्रीलंका के महान बल्लेबाज संगाकारा भी शामिल हैं। संगाकारा की कप्तानी में श्रीलंका विश्व कप 2011 के फाइनल में भी पहुंची थी, हालांकि टीम को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। संगाकारा शानदार बल्लेबाज के साथ एक बेहतरीन विकेटकीपर भी रहे थे।
उनके अलावा भारत के सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक वीनू मांकड़ को भी इसमें जगह दी गई है। माकंड़ ने ने 44 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2,109 रन बनाए हैं और 162 विकेट लिए है। उनकी सबसे बड़ी पारी 1952 में लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ था जब उन्होंने 72 और 184 रन बनाए और मैच में 97 ओवर फेंके थे।
"The finest Indian left-arm spinner ever."
— ICC (@ICC) June 13, 2021
The great Vinoo Mankad is inducted into the #ICCHallOfFame 2021 pic.twitter.com/djFdwu8GS9