Advertisement

प्लेसिस ने खोला राज, इस वजह से बन पाया बेहतरीन खिलाड़ी

केपटाउन, 8 फरवरी | श्रीलंका के खिलाफ केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंट पर खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस का कहना है कि टेस्ट टीम की कप्तानी

Advertisement
प्लेसिस ने खोला राज, इस वजह से बन पाया बेहतरीन खिलाड़ी
प्लेसिस ने खोला राज, इस वजह से बन पाया बेहतरीन खिलाड़ी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2017 • 03:55 PM

केपटाउन, 8 फरवरी | श्रीलंका के खिलाफ केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंट पर खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस का कहना है कि टेस्ट टीम की कप्तानी के कारण वह एक बेहतर खिलाड़ी बन पाए हैं।  दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को इस मैच में 40 रनों से मात दी। मैच में मेजबान टीम के लिए प्लेसिस ने 185 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।

वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच में जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 4-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। प्लेसिस द्वारा बनाया गया स्कोर दक्षिण अफ्रीका के लिए एकदिवसीय क्रिकेट प्रारूप के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2017 • 03:55 PM

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली एंड कंपनी तोडेगी ये खास रिकॉर्ड

मैच के बाद प्लेसिस ने कहा, "एक कप्तान के तौर पर मैं बेहतर खिलाड़ी बन पाया हूं। यह वर्तमान में मेरी अच्छी फार्म का एक मुख्य कारण है।" प्लेसिस ने कहा, "कप्तान रहने पर मिलने वाला आत्मविश्वास और तेजी मददगार होती है। इससे आपका अपना प्रदर्शन बेहतर होता है। मैंने स्वयं के लिए एक अच्छा खिलाड़ी बनने की चुनौती तय की थी, अब यह चुनौती एक बेहतरीन खिलाड़ी बनने की है।"  श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में फाफ डु प्लेस्सिस ने किया कमाल, बनाए कई असाधारण रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी ने कहा कि उनके दिमाग में दोहरा शतक लगाने का कोई लक्ष्य नहीं था और न ही ऐसा कोई रिकॉर्ड बनाने की योजना थी। प्लेसिस ने कहा, "मैं रिकॉर्ड के बारे में नहीं जानता। मैं बहुत खुश हूं कि मैं 185 रन बना पाया। रिकॉर्ड बनना एक अच्छी बात है, लेकिन मैंने एक सेकेंड के लिए भी इस बारे में या दोहरा शतक लगाने के बारे में नहीं सोचा था। मैं केवल अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश कर रहा था।"

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement