Advertisement

प्रदूषण के चलते दिल्ली से हटेगा भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच? कोलकाता को मिल सकती है मेज़बानी

बीसीसीआई बड़ा फैसला ले सकता है। नवंबर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला अब दिल्ली की बजाय कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा सकता है।

Advertisement
प्रदूषण के चलते दिल्ली से हटेगा भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच? कोलकाता को मिल सकती है मेज़बानी
प्रदूषण के चलते दिल्ली से हटेगा भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच? कोलकाता को मिल सकती है मेज़बानी (Image Source: Google)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Jun 04, 2025 • 11:45 PM

India vs South Africa Test Match: दिवाली के आसपास दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई बड़ा फैसला ले सकता है। नवंबर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला अब दिल्ली की बजाय कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ियों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए यह बदलाव किया जा सकता है।

Ankit Rana
By Ankit Rana
June 04, 2025 • 11:45 PM

भारत नवंबर में साउथ अफ्रीका की दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ की मेज़बानी करेगा, जो 14 से 26 नवंबर के बीच खेली जाएगी। पहले टेस्ट की मेज़बानी दिल्ली को दी गई थी, लेकिन अब इसे बदलकर कोलकाता कर दिया जा सकता है। हर साल दिवाली के समय दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है। ऐसे में खिलाड़ियों की सेहत को लेकर चिंता जताई जा रही है। इसी वजह से बीसीसीआई इस मैच को कोलकाता शिफ्ट करने का फैसला ले सकता है। पहला टेस्ट अब दिल्ली की बजाय 14 से 18 नवंबर तक ईडन गार्डन्स में खेला जा सकता है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि यह फैसला खिलाड़ियों की भलाई को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा। जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी। रोटेशन पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई दिल्ली को और मैच दे सकता है। दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 10 से 14 अक्टूबर के बीच दूसरा टेस्ट होस्ट कर सकता है। ये मैच कोलकाता में खेला जाना है।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि 2017 में भी दिल्ली टेस्ट के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने मास्क पहनकर खेला था और प्रदूषण को लेकर शिकायतें की थीं। कई मेडिकल एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि इस मौसम में बाहर खेलना सेहत पर असर डाल सकता है। ऐसे में इस मैच की दिल्ली से शिफ्ट होने की पूरी संभावना है।

Advertisement
Advertisement