Texas Super Kings vs Washington Freedom Dream11 Team: मेजर लीग क्रिकेट 2024 टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच शनिवार (20 जुलाई 2024) को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप मार्कस स्टोइनिस को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। इस हरफनमौला खिलाड़ी के पास 281 टी20 मैचों का अनुभव है। वो फटाफट फॉर्मेट में 5898 रन और 143 विकेट चटका चुके हैं। MLC 2024 टूर्नामेंट में अब तक उन्होंने 3 इनिंग में 55 रन और 6 विकेट चटकाए हैं। वो आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकते हैं। ऐसे में उन पर दांव खेलना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप फाफ डु प्लेसिस को चुन सकते हो। डु प्लेसिस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने 4 इनिंग में 52 की औसत और 164 की स्ट्राइक रेट से 209 रन ठोके हैं।
TEX vs WAS: मैच से जुड़ी जानकारी