Texas Super Kings vs Washington Freedom Dream11 Prediction, MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का 23वां मुकाबला गुरुवार, 03 जुलाई को टेक्सास सुपर किंग्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, फ्लोरिडा में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 04:30 AM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप मिशेल ओवेन को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि गज़ब की फॉर्म में हैं और MLC 2025 टूर्नामेंट में 7 मैच खेलते हुए वाशिंगटन फ्रीडम के लिए 41.14 की औसत और 210.21 की स्ट्राइक रेट से 288 रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि मिशेल ओवेन के नाम टूर्नामेंट में 14 विकेट भी दर्ज हैं, यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप फाफ डु प्लेसिस या मार्कस स्टोइनिस का चुन सकते हो।
TEX vs WAS Match Details