Advertisement

Women's Asia Cup T20 2022: थाईलैंड क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया

नटकान चंथाम (61) के शानदार अर्धशतक की बदौलत थाईलैंड ने पाकिस्तान को महिला एशिया कप के मुकाबले में गुरूवार को एक गेंद शेष रहते चार विकेट से हराकर तीन मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की। पाकिस्तान को 20 ओवर

Advertisement
Women's Asia Cup T20 2022: थाईलैंड क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट स
Women's Asia Cup T20 2022: थाईलैंड क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट स (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Oct 06, 2022 • 04:20 PM

नटकान चंथाम (61) के शानदार अर्धशतक की बदौलत थाईलैंड ने पाकिस्तान को महिला एशिया कप के मुकाबले में गुरूवार को एक गेंद शेष रहते चार विकेट से हराकर तीन मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की। पाकिस्तान को 20 ओवर में पांच विकेट पर 116 रन पर रोकने के बाद थाईलैंड ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 117 रन बनाकर तहलका मचा दिया।

IANS News
By IANS News
October 06, 2022 • 04:20 PM

नटकान चंथाम को उनकी मैच विजयी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। नटकान चंथाम ने 51 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए।

Trending

पाकिस्तान की पारी में सिदरा अमीन ने 64 गेंदों में छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 56 रन बनाये। मुनीबा अली ने 15 और निदा डार ने 12 रनों का योगदान दिया। थाईलैंड की तरफ से सोर्ननरीन तिप्पॉच ने चार ओवर में 20 रन पर दो विकेट लिए।

Also Read: Live Cricket Scorecard

लक्ष्य का पीछा करते हुए थाईलैंड ने 40 रन की ठोस शुरूआत की। नटकान चंथाम ने एक छोर पकड़कर खेलते हुए थाईलैंड की पारी को संभाले रखा। वह जब आउट हुईं तब थाईलैंड का स्कोर 105 रन पहुंच चुका था और जीत थोड़ी दूर थी। थाईलैंड ने एक गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। पाकिस्तान को तीन मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा। 
 

Advertisement

Advertisement