अनुराग ठाकुर ()
मुंबई, 21 मई (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर का अगला बोर्ड अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। ठाकुर ने शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। ठाकुर के रविवार को यहां होने वाली विशेष आम बैठक (एसजीएम) में औपचारिक तौर पर बोर्ड अध्यक्ष चुने जाने की पूरी सम्भावना है। 41 साल के ठाकुर बोर्ड के सबसे युवा अध्यक्ष होंगे।
बीसीसीआई अध्यक्ष का पद बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चैयरमैन बनने के बाद से खाली है।
ठाकुर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लोकसभा सासंद भी हैं। उन्हें पूर्व क्षेत्र से असम, बंगाल, त्रिपुरा, झारखण्ड और राष्ट्रीय क्रिकेट क्लब का समर्थन हासिल है।