Advertisement
Advertisement
Advertisement

ठाकुर ने किया नामांकन, बीसीसीआई अध्यक्ष बनना तय

मुंबई, 21 मई (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर का अगला बोर्ड अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। ठाकुर ने शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। ठाकुर के रविवार को यहां होने वाली

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 21, 2016 • 22:22 PM
अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ()
Advertisement

मुंबई, 21 मई (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर का अगला बोर्ड अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। ठाकुर ने शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। ठाकुर के रविवार को यहां होने वाली विशेष आम बैठक (एसजीएम) में औपचारिक तौर पर बोर्ड अध्यक्ष चुने जाने की पूरी सम्भावना है। 41 साल के ठाकुर बोर्ड के सबसे युवा अध्यक्ष होंगे।

बीसीसीआई अध्यक्ष का पद बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चैयरमैन बनने के बाद से खाली है। 

Trending


ठाकुर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लोकसभा सासंद भी हैं। उन्हें पूर्व क्षेत्र से असम, बंगाल, त्रिपुरा, झारखण्ड और राष्ट्रीय क्रिकेट क्लब का समर्थन हासिल है। 

मनोहर के जाने के बाद बीसीसीआई ने सोमवार को उन्हें विदाई भोज दिया। 

मनोहर ने 10 मई को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। वह सात महीनों तक इस पद पर रहे थे। 12 मई को उन्हें आईसीसी का निर्विरोध चैयरमैन चुना लिया गया था। 

मनोहर ने जगमोहन डालमिया के निधन के बाद बोर्ड अध्यक्ष पद संभाला था। 

ठाकुर उस समय बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभालेंगे जब बोर्ड मुश्किल समय से गुजर रहा है। बोर्ड को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश आर.एम.लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने के आदेश का पालन भी करना है। 

महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष और व्यापारी अजय शिर्के बीसीसीआई के अगले सचिव बनने के प्रबल दावेदार हैं।

एजेंसी


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement