Brendon McCullum (BCCI)
कोलकाता, 17 अप्रैल| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सीजन के पहले मैच में न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम ने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 73 गेंदों पर 158 रनों की पारी खेली थी।
उस समय कोलकाता के कप्तान सौरव गांगुली ने मैकुलम से कहा था कि इस पारी के बाद उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई। मैक्कमल का यह स्कोर अभी भी आईपीएल में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। उनसे आगे क्रिस गेल हैं जिन्होंने 175 रनों की पारी खेली थी।
मैकुलम ने केकेआर डॉट इन से कहा, "मुझे सभी प्रतिक्रियाएं अच्छे से याद नहीं हैं, लेकिन मुझे याद है कि गांगुली ने उस रात क्या कहा था।"