एशेज 2025-26 के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने आखिरकार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 2011 के बाद पहली टेस्ट जीत दर्ज कर ली। शनिवार (27 दसंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड खुद को रोक नहीं पाए और उनकी खुशी साफ झलकती नजर आई।
सीरीज के शुरुआती तीन टेस्ट हारने के बाद और सीरीज हाथ से गवाने के बाद इंग्लैंड को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड को भी अपने प्री-सीरीज बयान को लेकर जमकर ट्रोल किया गया। लेकिन जैसे ही इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट में चार विकेट से जीत हासिल की, ब्रॉड के चेहरे पर राहत और गर्व दोनों साफ दिखाई दिए।
मैच के बाद 7 Cricket के कमेंट्री पैनल में मौजूद ब्रॉड ने कहा, “आखिरी टेस्ट जीत के बाद 16 दर्दनाक हार और दो ड्रॉ झेलने पड़े। इस जीत का मतलब उन फैंस के लिए बहुत बड़ा है, जो इंग्लैंड से यहां तक टीम को सपोर्ट करने आए हैं। MCG पर टेस्ट जीतना आसान नहीं होता। बेन स्टोक्स और जो रूट जैसे खिलाड़ी यहां बहुत कुछ झेल चुके हैं, वे इस जीत के हकदार हैं।”