Cricket Image for एशेज : पहली पारी में 147 पर ढेर हुई इंग्लैंड की टीम (Image Source: Google)
इंग्लैंड के गाबा में पहले एशेज टेस्ट के पहले दिन टॉस जितने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50.1 ओवर में दस विकेट खोकर 147 रन बनाए। खेल के दूसरे सत्र में इंग्लैंड की टीम ने आठ विकेट गंवाए। ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी इयान चैपल ने कहा 'टीम के कप्तान जो रूट एक बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं फिर भी वे 0 पर आउट हो गए।'
रूट की कप्तानी में, इंग्लैंड इस साल फरवरी-मार्च में भारत से 1-3 से हार गया था, जिसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।
चैपल ने बुधवार को स्पोर्ट्सडे पर कहा, 'मुझे लगता है कि रूट बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं। लेकिन टीम में दूसरे खिलाड़ी को कप्तान बनने का मौका देना चाहिए क्योंकि इस पद में रूट का ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है।'