Aus vs Eng: गाबा के मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अलग ही लय में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। डेविड वॉर्नर को देखकर ऐसा लगा कि वो आउट होने का भरसक प्रयास कर रहे हैं लेकिन, किस्मत को कुछ और ही मंजूर है। डेविड वॉर्नर ने 94 रनों की शानदार पारी खेली वहीं अपनी इस पारी के दौरान उन्हें कई जीवनदान मिले।
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 37वें ओवर की आखिरी गेंद पर वॉर्नर रनआउट होते-होते बचे। हुआ यूं कि वॉर्नर ने शॉट लगाया और गेंद शॉर्ट लेग पर खड़े हसीब हमीद के पास चली गई। गेंद हमीद के थोड़ा आगे गिरी, उन्होंने इसे पकड़ा, तब तक वॉर्नर क्रीज से बाहर निकल चुके थे। ऐसे में उनका काम तमाम होना लगभग तय था।
डेविड वॉर्नर ने क्रीज में वापस लौटने का भरसक प्रयास किया लेकिन वो ऐसा करने से पहले ही फिसल जाते हैं। वॉर्नर क्रीज के अंदर पहुंचने के लिए डाइव तो लगाते हैं लेकिन उनका बल्ला हाथ से छूट जाता है। हमीद के पास वॉर्नर को रनआउट करने का आसान सा मौका था लेकिन जब वो थ्रो करते हैं तब गेंद स्टंप्स पर नहीं लगती और वॉर्नर को जीवनदान मिल जाता है।
David Warner had to work hard to reach the crease. pic.twitter.com/ykvM8wmutO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 9, 2021