विराट कोहली ()
10 अक्टूबर, गुवाहटी (CRICKETNMORE)। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारत की टीम की हालत पूरी तरह से चरमरा गई है। भारत के 3 विकेट केवल 16 रन के स्कोर पर आउट हो गई है। रोहित शर्मा 8 रन और विराट कोहली डक पर आउट हुए।
विराट कोहली टी- 20 इंटरनेशनल में पहली बार बिना कोई रन बनाकर आउट हुए हैं। वैसे टी- 20 में कोहली 7 बार बिना कोई रन बनाकर आउट हुए थे। आईपीएल में बेंगलोर के लिए कोहली 7 दफा डक पर आउट हुए हैं।
आपको बता दें कि टी 20 इंटरनेशनल में 47 पारियां खेलने के बाद विराट डक पर आउट हुए हैं। टी- 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा पारी खेलने के बाद डक पर आउट होने वाले कोहली पहले बल्लेबाज बन गए। पाकिस्तान के शोएब अख्तर 40 टी- 20 इंटरनेशनल पारियों के बाद डक पर आउट हुए थे।