टी- 20 इंटरनेशनल में पहली बार विराट कोहली के साथ हुआ ऐसा, 47 पारियों के बाद कोहली ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
10 अक्टूबर, गुवाहटी (CRICKETNMORE)। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारत की टीम की हालत पूरी तरह से चरमरा गई है। भारत के 3 विकेट केवल 16 रन के स्कोर पर आउट हो गई है। रोहित शर्मा 8 रन और विराट कोहली
10 अक्टूबर, गुवाहटी (CRICKETNMORE)। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारत की टीम की हालत पूरी तरह से चरमरा गई है। भारत के 3 विकेट केवल 16 रन के स्कोर पर आउट हो गई है। रोहित शर्मा 8 रन और विराट कोहली डक पर आउट हुए।
विराट कोहली टी- 20 इंटरनेशनल में पहली बार बिना कोई रन बनाकर आउट हुए हैं। वैसे टी- 20 में कोहली 7 बार बिना कोई रन बनाकर आउट हुए थे। आईपीएल में बेंगलोर के लिए कोहली 7 दफा डक पर आउट हुए हैं।
Trending
आपको बता दें कि टी 20 इंटरनेशनल में 47 पारियां खेलने के बाद विराट डक पर आउट हुए हैं। टी- 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा पारी खेलने के बाद डक पर आउट होने वाले कोहली पहले बल्लेबाज बन गए। पाकिस्तान के शोएब अख्तर 40 टी- 20 इंटरनेशनल पारियों के बाद डक पर आउट हुए थे।
युवराज सिंह 39 टी- 20 इंटरनेशनल पारी खेलने के बाद डक पर आउट हुए थे। इस समय मनीष पांडे नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए और केवल 7 रन बनाकर पवेलियन पहुंच गए हैं।