आईपीएल 2021 के फाइनल मैच खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हर्षा भोगले से बात करते हुए कहा था कि वो मेगा ऑक्शन को लेकर नियमों को देखेंगे साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वो टीम में रहे ना रहे लेकिन उससे ज्यादा जरूरी है कि टीम में भविष्य के लिए बेहतरीन खिलाड़ी आने ज्यादा जरूरी है।
साल 2022 के आईपीएल से पहले मेगा ऑक्शन होगा जहां 2 नई टीमें शामिल होंगी। इस दौरान कई खिलाड़ियों पर दांव लगेगा और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए और उनके फैंस के लिए सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि क्या कि धोनी अगले साल भी चेन्नई का हिस्सा रहेंगे या नहीं।
अब आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स के एक अधिकारी ने बात करते हुए कहा है कि उन्हें नहीं पता कि अगले साल वो कितने खिलाड़ियों को रिटेन करेंगे लेकिन कोई हो ना हो लेकिन महेंद्र सिंह धोनी टीम के लिए जरूर मौजूद रहेंगे।