WTC Final: बारिश की भेंट चढ़ा चौथे दिन का पहला सत्र, नहीं हुआ एक भी गेंद का खेल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां द रोज बाउल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के चौथे दिन का पहला सत्र बारिश की भेंट गया और बिना एक भी गेंद डाले लंच की घोषणा कर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां द रोज बाउल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के चौथे दिन का पहला सत्र बारिश की भेंट गया और बिना एक भी गेंद डाले लंच की घोषणा कर दी गई।
चौथे दिन का खेल बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका और अंत में लंच की घोषणा की गई। तीसरे दिन रविवार को भी खराब रोशनी के कारण मुकाबला समय से पहले खत्म किया गया था। भारत की पहली पारी 217 रन पर सिमटी थी और स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन बनाए थे।
Trending
Lunch has been taken at the Hampshire Bowl with no play in the first session on Day .#TeamIndia #WTC21 pic.twitter.com/ltrWfhFiNV
— BCCI (@BCCI) June 21, 2021
न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे 54 रन और टॉम लाथम 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे जबकि कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन 12 रन और रॉस टेलर खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं।