डेवोन कॉनवे ने साल 2022 के पहले दिन खेली 122 रनों की पारी, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने बांग्लादेश के खिलाफ माउंट मॉन्गनुई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। कॉनवे ने 227 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों और
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने बांग्लादेश के खिलाफ माउंट मॉन्गनुई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। कॉनवे ने 227 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 122 रनों की पारी खेली। इस पारी के साथ उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर किए।
ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
Trending
कॉनवे इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने घर में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन और विदेशी सरजमीं पर खेले गए पहले टेस्ट मैच पहले दिन शतक जड़ा है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट डेब्यू पर कॉनवे ने दोहरा शतक बनाया था। इसके बाद पहला घरेलू टेस्ट खेलते हुए कॉनवे ने 122 रन बनाए।
कॉनवे घरेलू और विदेशी सरजमीं पर खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले हैरी ग्राहम, केप्लर वेसेल्स, अजहर अहमूद, एंड्रयू स्ट्रॉस और माइक क्लार्क जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने ही यह कारनामा किया था।
Devon Conway is the first ever player to score a hundred on:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) January 1, 2022
First day of home Test career
First day of away Test career
After scoring a double century on a Lord's debut, Devon Conway is now batting at 122* on home Test debut at Mt. Maunganui.#NZvBAN
पहली बार हुआ ऐसा
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
साल के पहले ही दिन कॉनवे ने 2022 का पहला इंटरनेशनल शतक जड़ा। पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी साल के पहले इंटरनेशनल शतक और उस साल के दो आखिरी डिजिट एक ही हैं।
Devon Conway scores 122 on New Year '22.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) January 1, 2022
Same last two digits of an year and first international century in that year. This is happening the first time.#NZvBAN