डे- नाइट टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत, बतौर कप्तान कोहली ने रचा विराट रिकॉर्ड !
24 नवंबर। कोलकाता में खेले गए डे- नाइट टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से हरा दिया। तीसरे दिन मुश्फिकुर रहीम 74 के आउट होते ही भारत ने मैच लंच से पहले ही जीत लिया। मुश्फिकुर रहीम
24 नवंबर। कोलकाता में खेले गए डे- नाइट टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से हरा दिया। तीसरे दिन मुश्फिकुर रहीम 74 के आउट होते ही भारत ने मैच लंच से पहले ही जीत लिया। मुश्फिकुर रहीम (74) को उमेश यादव ने आउट किया। यह टेस्ट में भारत की लगातार 7वीं जीत है। इसके साथ - साथ भारत की एक पारी से टेस्ट में लगातार चौथी जीत है।
विराट कोहली ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं जिनकी कप्तानी में भारत ने लगातार 7वीं टेस्ट जीत हासिल करने का कमाल कर दिखाया है।
Trending
गौरतलब है कि महमुदुल्लाह चोटिल हो गए थे जिसके कारण बल्लेबाजी नहीं कर पाए। मुश्फिकुर रहीम के अलावा कोई भी बांग्लादेश बल्लेबाज जमकर खेल नहीं पाया। दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम केवल रन ही बना सकी।
भारत की ओर से बांग्लादेश की दूसरी पारी में इशांत शर्मा ने 4 और उमेश यादव ने 5 विकेट चटकाए। कप्तान के तौर पर कोहली की यह 33वीं जीत है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में बांग्लादेश की टीम केवल 106 रन ही बना सकी थी। वहीं भारत ने पहली पारी में 9 विकेट पर 347 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।