6,6,6,6,6- मोईन अली ने मचाया कोहराम, तूफानी पारी में की चौकों-छक्कों की बरसात, देखें Video (Image Source: Twitter)
The Hundred 2022: इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने सोमवार (15 अगस्त) को खेले गए द हंड्रेड टूर्नामेंट के मुकाबले में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से धमाल मचा दिया। टूर्नामेंट का यह 15वां मुकाबला था, जिसमें बर्मिंघम फोनेक्स (Birmingham Phoenix) ने ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) को सात विकेट से हरा दिया। बर्मिंघम की जीत के हीरो रहे कप्तान मोईऩ अली।
मोईन ने पहले गेंदबाजी में पांच गेंद में तीन रन देकर 1 विकेट हासिल किया। फिर बल्लेबाजी में 28 गेंदों में 52 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान मोईन ने तीन चौके औऱ पांच छक्के जड़े।
मोइऩ की इस पारी की वीडियो द हंड्रेड के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई है। जिसमें कैप्शन दिया गया है, “ मोइन मूड में थे”