Cricket Image for VIDEO : लगातार 3 चौके और फिर बौखलाए जॉर्डन ने लिया बदला (Image Source: Google)
इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड क्रिकेट लीग का 19वां मुकाबला मैनचेस्टर ओरिज़िनल्स और साउदर्न ब्रेव के बीच खेला जा रहा है और इस मुकाबले में भी बारिश आंख मिचौली खेलती हुई दिख रही है। बारिश के कारण इस मैच को 85-85 गेंदों का कर दिया गया है।
इस मैच की शुरुआत में ही मैनचेस्टर की टीम को दो झटके लग गए। हालांकि, इस मैच में एक मज़ेदार घटना भी देखने को मिली जब मैनचेस्टर के सलामी बल्लेबाज़ फिलिप सॉल्ट ने जॉर्डन के पहले ओवर की पहली तीन गेंदों में लगातार तीन चौके लगा दिए।
तीन चौके खाने के बाद दबाव जॉर्डन पर था लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने सॉल्ट को डी कॉक के हाथों कैच करवा के पवेलियन भेज दिया और इसके बाद जिस तरह से उन्होंने इस विकेट का जश्न मनाया, वो ये दिखा रहा था कि वो उन तीन चौकों के चलते कितना बौखला गए थे।