इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट के सबसे मजेदार फॉर्मेट में से एक द हंड्रेड (The Hundred) टूर्नामेंट में रोजाना कुछ नया देखने को मिल रहा है। जाने-माने इंटरनेशनल क्रिकेटर इस लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं बीते मैच में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) की गेंदबाजी के दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ है जिसने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है।
राशिद खान स्पिन गेंदबाज हैं ऐसे में जब वह गेंदबाजी करते हैं तब विकेटकीपर स्टंप्स के काफी करीब आकर खड़े होते हैं। लेकिन, ट्रेंट रॉकेट्स और वेल्श फायर के बीछ खेले गए मैच के दौरान राशिद खान जब गेंद फेकने आए तब उनके स्पेल की पहली गेंद पर विकेटकीपर टॉम मूर्स (Tom Moores) स्टंप्स से काफी दूर खड़े हुए नजर आए।
यह वाक्या देखने में काफी अजीब लग रहा था जिसपर फैंस कंफ्यूज हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'राशिद खान एक तेज गेंदबाज हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'टॉम मूर्स का राशिद खान की गेंद पर पीछे खड़ा होना एक बहुत ही दिलचस्प बात है।' एक ने लिखा, 'बेतुका, लेकिन यह दिखाता है कि वह अपनी गति को स्पिन के साथ कितना मिलाते हैं।'
RashiD Khan - The FasT BowLer pic.twitter.com/QUvLPEndIt
— M S C(@_friendlycheema) August 6, 2021
Tom Moores standing back to Rashid Khan is a very interesting thing...
— Nick Friend (@NickFriend1) August 6, 2021
Absurd,but also shows how much he mixes his pace with spin!
— vivek chowdary (@VChwodary) August 6, 2021
Wicket-keeper was standing back when Rashid Khan was bowling the first ball of his spell. #TheHundred pic.twitter.com/zIRf4VXXH2
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 6, 2021